Posts

Showing posts with the label treatment of tabacco consumption

तंबाकू खाने की आदत छुड़ाने में निम्न नुस्खे अपनाए जा सकते हैं

बारीक सौंफ के साथ मिश्री के दाने मिलाकर धीरे-धीरे चूसें , नरम हो जाने पर चबाकर खा जाएं। अजवाइन साफ कर नींबू के रस व काले नमक में दो दिन तक भींगने दें। इसे छांव में सुखाकर रख लें। इसे मुंह में रखकर चूसते रहें। छोटी हरड़ को नींबू के रस व सेंधा नमक (पहाड़ी नमक) के घोल में दो दिन तक फूलने दें। इसे निकाल छांव में सुखाकर शीशी में भर लें और इसे चूसते रहें। नरम हो जाने पर चबाकर खा लें। तंबाकू सूंघने की आदत छोड़ने के लिए गर्मी के मौसम में केवड़ा , गुलाब , खस आदि के इत्र का फोहा कान में लगाएं। सर्दी के मौसम में तंबाकू खाने की इच्छा होने पर हिना की खुशबू का फोहा सूंघें। खाने की आदत को धीरे-धीरे छोड़ें। एकदम बंद न करें , क्योंकि रक्त में निकोटिन के स्तर को क्रमशः ही कम किया जाना चाहिए। Ayurvedic Products List: Best Liver dysfunction treatment and Jaundice treatment Female cordial syrup/complete women tonic/uterine tonic Treatment of Impotence and erectile dysfunction ayurvedic sexual oil and capsule Treatment of Backpain/joint pain/arthritis/knee pain Best alkaliser syrup/treatment of sto